Loading...

 

Posted - Jul 10, 2023

ट्विटर-मेटा के सीईओ के बीच जुबानी जंग थ्रेड्स को लेकर ट्वीट पर भड़के एलन मस्क जकरबर्ग के नाम से किया खेल

 

मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग की ओर से ट्विटर की प्रतिद्वंदिता में लाए गए नए थ्रेड्स प्लेटफॉर्म को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने इसे लेकर खासी नाराजगी जताई है। अब मस्क ने इस प्लेटफॉर्म के बहाने जकरबर्ग पर तंज कसा है और उनके नाम के साथ ही खेल कर दिया।हाल ही में डाटा हजार्ड नाम के एक ट्विटर अकाउंट से फास्ट फूड चेन वेंडीज के थ्रेड्स का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया था। इसमें वेंडीज ने एलन मस्क और ट्विटर को लेकर तंज कसा था। इसी के जवाब में एलन मस्क ने जकरबर्ग के नाम को लेकर निशाना साधा।