Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
थाईलैंड में पटाखे के गोदाम में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। सरकार के मुताबिक विस्फोट में मरने वालों में से कम से कम दो बच्चे थे जिनमें एक चार साल का लड़का और एक आठ महीने की बच्ची शामिल थी। दक्षिणी थाईलैंड में गोदाम में हुए विस्फोट में कम से कम 121 लोग घायल हो गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, म्यू नो शहर में हुई घटना के ड्रोन फुटेज से पता चला कि गोदाम और आसपास का इलाका खंडहर में तब्दील हो गया है। इस हादसे में सौ या अधिक घरों को भी क्षति पहुंची।