Loading...

 

Posted - Mar 4, 2024

पाकिस्तान जा रही थी ये मशीन जिसे भारत ने किया जब्त परमाणु प्रोग्राम में हो सकती थी इस्तेमाल ऐसे आती काम

भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान जा रहे एक जहाज को रोक दिया। इस जहाज में एक संदिग्ध सामान था जिसका इस्तेमाल परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम में किया जा सकता था। 23 जनवरी को कस्टम अधिकारियों ने कराची के रास्ते में माल्टा के झंडे वाले मर्चेंट शिप सीएमए सीजीएम अत्तिला को रोका था। जांच के दौरान डीआरडीओं की टीम भी पहुंची। जहाज पर कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन थी। इस मशीन का इस्तेमाल पाकिस्तान परमाणु प्रोग्राम में संभावित रूप से कर सकता है। इस तरह की मशीनें किसी बिजनेस के नाम पर मंगाई जाती है। लेकिन बिजनेस के अलावा इनका इस्तेमाल मिलिट्री भी कर सकती है।सीएनसी मशीने कंप्यूटर से कंट्रोल होती है और यह बेहद सटीक कटिंग करने के काम आती हैं। पाकिस्तान के मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के महत्वपूर्ण हिस्सों को इससे बनाया जा सकता है।