Loading...

 

Posted - Feb 10, 2024

पाकिस्तान में गठबंधन का फॉर्मूला नवाज PM बिलावल विदेश मंत्री:नवाज-जरदारी में चल रही बात शाहबाज शरीफ दूसरी पार्टियों को मनाएंगे

पाकिस्तान में किसी भी पार्टी को बहुमत न मिलने के बाद सरकार बनाने की जोड़तोड़ शुरू हो गई है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थन वाले 99 इंडिपेंडेंट कैंडिडेट चुनाव जीते हैं। हालांकि सबसे बड़ी पार्टी नवाज शरीफ की PML (N) है। लिहाजा नवाज शरीफ ने सरकार बनाने की कोशिश शुरू कर दी है।शुक्रवार रात को लाहौर में पार्टी के हेडक्वॉर्टर मॉडल टाउन में पार्टी वर्कर्स को संबोधित करते हुए नवाज ने कहा कि हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं इसलिए पाकिस्तान को भंवर से बाहर निकालना हमारा कर्तव्य है। इसके साथ ही नवाज ने दूसरी पार्टियों और निर्दलीय जीते कैंडिडेट को साथ मिलकर सरकार बनाने का न्योता दे दिया।