Loading...

 

Posted - May 30, 2023

पीएम आवास में जापानी PM के बेटे ने की पार्टी,

पीएम आवास में जापानी PM के बेटे ने की पार्टी, तस्वीरें वायरल हुईं तो छिन गया पदजापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अपने बेटे को आधिकारिक आवास में पार्टी करने के लिए कार्यकारी नीति सचिव के पद से हटा दिया है. किशिदा ने कहा है किउन्होंने अपने बेटे को पीएम आवास में पार्टी करने के लिए फटकार भी लगाई है. उनके बेटे पहले भी अपने पद का दुरुपयोग करने के लिए आलोचना झेल चुके हैं.