Loading...

 

Posted - Sep 23, 2024

पीएम मोदी- सेमीकंडक्टर को लेकर भारत गंभीररिफॉर्म परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म हमारा मंत्र

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन न्यूयॉर्क के इनडोर स्टेडियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ राउंड टेबल बैठक भी की। आज प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा में समिट ऑफ फ्यूचर को संबोधित करेंगे।पीएम मोदी ने कहा कि मैं जो ऊर्जा और उत्साह देख रहा हूं और भारत के प्रति जो भरोसा देख रहा हूं। ये वाकई बहुत सुखद है, क्योंकि जब आप जैसे विशेषज्ञ बदलती हुई दुनिया और भारत की संभावनाओं के विषय में कोई बात बताते हैं, तब भारत में भी नीति-निर्धारण के विषय में हमारा विश्वास बढ़ जाता है।पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी technology driven है। जीवन का शायद ही कोई क्षेत्र ऐसा है, जिसे technology drive न करती हो, लेकिन ऐसे समय में सिर्फ technology या technology + democracy का एक संतुलन बहुत जरूरी है,