Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
दुनिया में ऐसे कई लोग हों जो दावा करते हैं कि वो भविष्य देख सकते हैं. हालांकि इनमें से ज्यादातर लोग दुनिया को मुर्ख ही बनाते हैं. लेकिन कुछ भविष्यकर्ता अपने द्वारा की गई भविष्यवाणियों के सच साबित होने पर मशहूर हो जाते हैं. ऐसे भविष्यकर्ताओं में शामिल है बाबा वेंगा का नाम. बुल्गारिया के बाबा वेंगा द्वारा की गई कई भविष्यवाणियां आज तक सच साबित हो चुकी हैं. इसमें वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुआ हमला भी शामिल है. अब 2023 में बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणी सच साबित हुई है.बाबा वेंगा की मौत 1996 में हो गई थी. लेकिन अपनी मौत से पहले बाबा ने 5079 तक की भविष्यवाणियां कर दी थी. अभी तक उनकी कही कई बातें सच साबित हो चुकी है. साल 2023 को लेकर भी बाबा वेंगा ने एक ऐसी बात कही थी जिसे लोग झूठ मान रहे थे. लेकिन आखिरकार ये सच साबित हुई. अब सोशल मीडिया पर इनके द्वारा 2024 को लेकर की गई भविष्यवाणियों की लिस्ट वायरल हो रही है.बाबा वेंगा को बुल्गारिया का नेशनल हीरो भी कहा जाता है. उनके द्वारा की गई कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी है. 2023 में बाबा वेंगा ने सोलर स्टॉर्म की भविष्यवाणी की थी. सोलर स्टॉर्म तब आता है जब सूरज की सतह से आग की लपटें काफी तेज निकलने लगती है. हाल ही में नासा ने बताया की सूरज से ऐसी ही लपटें निकल रही है. यानी एक बारे फिर बाबा ने जो 2023 को लेकर देखा था वो सच साबित हुआ.बात अगर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की करें तो 2024 को लेकर भी उन्होने कई बातें कही है. इसमें रुस के प्रेसिडेंट की मौत शामिल है. उन्होंने भविष्यवाणी में कहा था कि 2024 में रुस के राष्ट्रपति की हत्या की जाएगी. इसके साथ ही दुनिया में साइबर अटैक हो जाएगा. यहां तक कि अगले साल दुनिया में बेहद चिंतजनक इकोनॉमिक क्राइसिस देखने को मिलेगी. साथ ही साथ मौसम में भी खतरनाक बदलाव देखने को मिलेंगे. अब देखना है कि अगले साल इनमें भवसिहैवानी सच साबित होगी?