Loading...

 

Posted - Apr 5, 2024

ब्रिटिश अखबार का दावा: पाकिस्तान में आतंकियों को ठिकाने लगा रहा भारत पुलवामा हमले के बाद 20 आतंकी किए ढेर


भारत सरकार के आदेश पर पाकिस्तान में आतंकवादियों को ठिकाने लगाया जा रहा है। यह दावा ब्रिटिश अखबार गार्जियन ने किया है। उसने भारतीय और पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के हवाले से कहा है कि ये हत्याएं विदेशी सरजमीं पर मौजूद आतंकवादियों को खत्म करने की भारत की व्यापक रणनीति का हिस्सा हैं। दावा है कि पाकिस्तान में 2020 के बाद अब तक 20 आतंकी मारे जा चुके हैंगार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में दोनों देशों के खुफिया अधिकारियों के साथ इंटरव्यू और पाकिस्तानी जांचकर्ताओं के साझा किए गए दस्तावेज का जिक्र किया है। इसमें कहा गया है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ ने 2019 के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के साहसिक कदम के तहत कथित तौर पर विदेशों में कार्रवाई शुरू की। वाशिंगटन और ओटावा कनाडा में एक सिख आतंकवादी समेत अन्य लोगों की हत्या में भारत के शामिल होने और पिछले साल अमेरिका में एक अन्य सिख आतंकी की असफल हत्या की कोशिश करने का सार्वजनिक आरोप लगा चुके हैं। ताजा दावे 2020 के बाद से पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों की ओर से की गई करीब 20 हत्याओं से संबंधित हैं। पहले भी भारत को अनौपचारिक रूप से इन हत्याओं से जोड़ा गया लेकिन यह पहली बार है कि भारतीय खुफिया कर्मियों ने पाकिस्तान में कथित अभियानों का जिक्र किया और हत्याओं में रॉ की प्रत्यक्ष संलिप्तता के आरोप वाले दस्तावेज पाए गए।