Loading...

 

Posted - Aug 23, 2024

ब्रिटेन में पुरुषों से नफरत करने वाली ब्राइडल डॉल:दावा- 17 लोगों पर हमला कर चुकी, इस पर एक मरी हुई दुल्हन का साया

ब्रिटेन के साउथ यॉर्कशायर के रॉदरहैम में दुनिया की सबसे डरावनी डॉल मौजूद है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, यह डॉल अब तक 17 पुरुषों पर हमला कर चुकी है। माना जाता है कि इस डॉल पर एलिजाबेथ नाम की एक दुल्हन का साया है, जिसे उसके पति ने धोखा दिया था। इसी वजह से इसे ब्राइडल डॉल के नाम से भी जाना जाता है।न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू में पैरानोरमल एक्सपर्ट और डॉल के मालिक ली स्टीर ने कहा, यह ब्राइडल डॉल हमेशा से म्यूजियम में आकर्षण का केंद्र रही है।