Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
भारत की पहली व्हीलचेयर मॉडल विराली मोदी ने बात की सफर की दिक्कतों परभारत की पहली व्हीलचेयर मॉडल तथा #MyTrainToo की संस्थापक विराली मोदी ने NDTV के साथ साझीदारी में ह्युंडई द्वारा की गई पहल समर्थ के लॉन्च के दौरान पैनल डिस्कशन में दिव्यांगों के लिए रेलवे सेक्टर में इन्क्लूसिव ट्रांसपोर्टेशन की कमी को उजागर किया. विराली मोदी ने कहा कि बहुत-से दिव्यांग हवाई जहाज़ या कार से सफ़र नहीं कर सकते और उन्हें ट्रेनों पर ही निर्भर करना पड़ता है. विराली ने कहा वे हमारी पहुंच में क्यों नहीं हैं? हम सामान या सिर्फ़ मांस के टुकड़े नहीं हमारी भी गरिमा है अखंडता है...