Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
एक बार फिर से भारत-नेपाल सीमा पर विवादित सुस्ता का मुद्दा गरमाने लगा है। पहले से अस्पताल, स्कूल, पुलिस चौकी, मिलिट्री कैंप के बाद नेपाल ने गंडक पर झूला पुल का निर्माण भी शुरू कर दिया था। अब नेपाल विवादित सुस्ता में आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF) के लिए भवन, स्कूल और 8 कमरों कर का निर्माण कार्य भी भारत की बिना सहमति से कराना शुरू कर दिया है।SSB ने DM को पत्र लिखकर नेपाल के नवलपरासी पश्चिम जिला के DM से बात कर इस पर विराम लगाने की दिशा में पहल का अनुरोध किया है। पत्र में SSB 21वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रकाश ने कहा है कि विवादित भूमि सुस्ता में नेपाल सरकार तैनात APF जवानों के लिए दो तल और आठ कमरों वाले भवन का निर्माण करवा रही है।