Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
रूस के साथ जंग शुरू होने के बाद यूक्रेन से जान बचाकर स्वदेश लौटे भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए राहत भरी खुशखबर है। युद्ध के बीच ऑपेरशन गंगा के तहत भारत लौटे छात्रों को अपनी मुख्य परीक्षा देने के लिए यूक्रेन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे भारतीय छात्र यहां रह कर ही यूक्रेनी विश्वविद्यालयों की मुख्य परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। यूक्रेन सरकार की ओर से भारतीय छात्रों को भारत से ही मुख्य परीक्षा देने की अनुमति दी जाने की आधिकारिक घोषणा की गई है।
#bharat
#ukrain
#medicalexam