Loading...

 

Posted - Feb 26, 2025

मत बोलना कि वॉर्निंग नहीं दी बांग्लादेश में कुछ बड़ा करने की तैयारी में सेना? आर्मी चीफ ने मोहम्मद यूनुस को सुनाया

बांग्लादेश में सियासी हलचल तेज हो चुकी है। मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के सलाहकार नाहिद इस्लाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नाहिद इस्लाम यूनुस कैबिनेट में सूचना सलाहकार के पद पर तैनात थे। उन्होंने मंगलवार को मोहम्मद यूनुस को अपना इस्तीफा दिया। इस घटना के बाद बांग्लादेश आर्मी चीफ (सेना प्रमुख) ने सभी नेताओं को चेतावनी दी है।मंगलवार को पिलखाना नरसंहार की बरसी पर आयोजित एक कार्यक्रम में सेना प्रमुख वकार-उज्जमान शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, मैं चेतावनी दे रहा हूं। बाद में यह मत कहना कि मैंने आगाह नहीं किया।