Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
मलेशिया में नेवी के दो हेलिकॉप्टर की टक्कर हो गई. इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है. मलेशिया की रॉयल मलेशियाई नेवी के सालाना कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान दोनों मिलिट्री हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए. नेवी की ये रिहर्सल मंगलवार को लुमुट के रॉयल मलेशियन नेवी स्टेडियम में हो रही थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेलिकॉप्ट. की दूसरे हेलिकॉप्टर से टक्कर होते देखी जा सकती है. ये दोनों हेलिकॉप्टर फेनेक एम502-6 और एचओएम एम503-3 थे. पहला हेलिकॉप्टर क्रैश होकर स्टेडियम की सीढ़ियों पर जा गिरा जबकि दूसरा स्विमिंग पूल में जा गिरा. मलेशियाई नौसेना ने इस घटना पर बयान जारी कर कहा कि ये हेलिकॉप्टर नेवी की 90वीं वर्षगांठ पर तीन से पांच मई के बीच होने वालीसैन्य परेड की रिहर्सल कर रहे थे. इस घटना में नेवी ने दस लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.