Loading...

 

Posted - Mar 4, 2024

ये कैसी नौकरी! राजकुमारी की तरह तैयार होने के मिलते हैं पैसे हर घंटे महिला करती है हजारों की कमाई

बचपन में हर किसी को कार्टून बहुत पसंद होता है. इस वजह से बच्चे अक्सर अपने मनपसंद कार्टून किरदारों की तरह तैयार होना चाहते हैं. उनकी तरह कपड़े पहनना चाहते हैं दिखना चाहते हैं, बात करना चाहते हैं पर बड़े होकर ये सारी चीजें बचकानी लगती हैं. मगर एक महिला ने तो अपने बचपन के इस शौक को अपना प्रोफेशन (Professional Princess) ही बना लिया. इस उम्र में भी अमेरिका की ये महिला कार्टून किरदारों की राजकुमारी जैसे तैयार होती है और ऐसा कर के पैसे भी कमाती है.डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार लॉस एंजेलिस (Loss Angeles, USA) की 27 वर्षीय माया ब्राउन (Maya Browne) को बचपन से ही डिज्नी के किरदारों से बहुत प्रेम था जब वो हाई स्कूल में थीं तब वो यही सोचती थीं कि कभी वो प्रोफेशनल प्रिंसेज बन जाएं. जब स्कूल में फैंसी ड्रेस कंप्टीशन होता, तो वो प्रिंसेज की ही तरह तैयार होकर जाया करती थीं. उनका ये सपना इस उम्र में पूरा हो गया है.फरवरी 2022 में माया ऐसी नौकरी करने लगीं जहां उन्हें राजकुमारियों की तरह तैया होना पड़ता है और बच्चों की पार्टियों में जाकर उनका मनोरंजन करना पड़ता है. कभी वो अलादिन कार्टून की जैसमीन बन जाती हैं तो कभी मोआना का रूप ले लेती हैं. ये सब डिज्नी के कार्टूनों में दिखने वाली राजकुमारियों के नाम हैं