Loading...

 

Posted - Oct 24, 2024

लॉरेंस की साजिश: सिद्धू की हत्या के लिए दो इंच के चाइनीज फोन से आदेश, फिर गोल्डी-अनमोल ने कुछ यूं बिछाया जाल

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई किसी भी सूरत में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करना चाहता था। पूर्वी दिल्ली से भेजे गए गैंगस्टर हाशिम बाबा के शूटरों ने मूसेवाला की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखकर हत्या करने से मना कर दिया था। ऐसे में उसने तिहाड़ से दो इंच के चाइनीज फोन के जरिये कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ और भाई अनमोल को मूसेवाला की हत्या करवाने का आदेश दिया था। वहीं, दिल्ली समेत पूरे देश के गैंगस्टर दो गुटों में बंट गए हैं। एक गिरोह लॉरेंस का है तो दूसरा देवेंंद्र बंबीहा का है।दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की पूछताछ में लॉरेंस ने खुद स्वीकार किया था कि वह नवबंर, 2021 में तिहाड़ में बंद था। मार्च 2022 में उसे हाई सिक्योरिटी जेल नंबर 8 में शिफ्ट कर दिया गया।इस जेल में बंद संपत नेहरा, रोहित मोई, हाशिम बाबा, रिंकू गेंदा लाल और सोनू खरखरी उसे पहले से जानते थे। इन सभी ने इस्तेमाल के लिए दो इंच का चाइनीज फोन था। इसी फोन से लॉरेंस ने अनमोल बिश्नोई से बात कर मूसेवाला की हत्या करवाने व गोल्डी बराड़ से संपर्क करने के लिए कहा था।दिल्ली पुलिस का कहना है कि हरियाणा, राजस्थान और यूपी से राजधानी घिरी हुई है। अपराधी व गैंगस्टर भौगोलिक खामियों का फायदा उठाते हैं। कोई भी व्यक्ति बिना जोखिम के आसानी से सीमा पार कर सकता है। पड़ोसी राज्यों के कई गैंगस्टरों ने गठबंधन कर दिल्ली को अपना कार्यक्षेत्र बना लिया है।किस गिरोह के कौन से बदमाश फरारजितेंद्र गोगी : दो लाख का इनामी दीपक बॉक्सर, एक लाख का इनामी मोहित भाडानी। जितेंद्र को रोहिणी कोर्ट में टिल्लू ताजपुरिया गिरोह ने मार दिया था।बंबीहा: पंजाब का नीरज उर्फ चस्का, दीपक मान व विजय डेओरा। नीरज बवानिया : 50 हजार का इनामी रोहतक, दिल्ली निवासी नवीन भांजा, झज्जर निवासी अजय असोदा और गांव सुल्तानपुर डबास, दिल्ली निवासी विकास उर्फ फौजी। कौशल : 1.50 लाख का इनामी दीपक पकास्मा, 50 हजार का इनामी राकेश ताजपुर व 50 हजार का इनामी राहुल फूलंदा।3