Loading...

 

Posted - Dec 6, 2023

सड़क पर मरे जानवरों को खाती है ये महिला जानिए क्यों करती है ऐसा घिनौना काम

अमेरिका के ओरेगॉन की रहने वाली एक महिला है मैंडर्स बार्नेट (Manders Barnett) जो अब खानाबदोश की जिंदगी गुजार रही है और वो भी अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर. अब वह सड़क पर मरे हुए जानवरों का भी मांस खाती है. इसके पीछे की वजह बेहद ही अजीबोगरीब है.सड़कों पर जानवरों के एक्सीडेंट की घटनाएं तो आम हैं. अक्सर ऐसा होता है कि सड़क पार करने के चक्कर में जानवर तेज रफ्तार गाड़ियों से टकरा जाते हैं और फिर वहीं पर दम तोड़ देते हैं. ऐसे में अधिकतर लोग तो उन्हें देखने के लिए गाड़ियों से उतरते तक नहीं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो उन मरे हुए जानवरों को बीच सड़क से उठाकर किनारे पर रख देते हैं जबकि दुनिया में कुछ लोग उनसे भी अच्छे होते हैं जो उन्हें जमीन में दफना देते हैं, पर आजकल एक ऐसी महिला चर्चा में है जो सड़कों पर मरे हुए जानवरों को भी खा जाती है.इस महिला का नाम मैंडर्स बार्नेट (Manders Barnett) है. 32 वर्षीय मैंडर्स अमेरिका के ओरेगॉन की रहने वाली हैं. मैंडर्स यह दावा करने के बाद ऑनलाइन चर्चा में आ गई हैं कि वह चौबीसों घंटे बाहर ही रहती हैं और यहां तक ​​कि रोडकिल यानी सड़कों पर मरे हुए जानवरों को भी खाती हैं क्योंकि वह नहीं चाहतीं कि जानवरों का मरना व्यर्थ हो जाए. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मैंडर्स पिछले चार सालों से खानाबदोश की जिंदगी बिता रही हैं और आधुनिक दुनिया के तामझाम से बचने के लिए एक तंबू में रह रही हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका दिल और आत्मा प्रकृति में है.मैंडर्स ने बताया कि उन्होंने अपनी खानाबदोश जिंदगी की शुरुआत जुलाई 2019 में शुरू की थी जब उनकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से हुई जो 6 साल से घोड़े पर यात्रा कर रहा था. उसकी लाइफस्टाइल से मैंडर्स इस कदर प्रभावित हुईं कि उन्होंने वन्यजीव टेक्नीशियन की अपनी नौकरी छोड़ दी और उस शख्स के साथ जुड़ गईं. उसके साथ उन्होंने करीब ढाई साल बिताए. इस दौरान उन्होंने इडाहो से ओरेगन तक 500 मील की यात्रा की. हालांकि बाद में वो अलग हो गए. अब मैंडर्स अकेले ही रहती हैं.लकड़ी के चूल्हे पर बनाती है खाना वह बताती हैं कि खाना पकाने के लिए वह लकड़ी के चूल्हे का इस्तेमाल करती हैं जबकि नहाने और कपड़े धोने के लिए कुएं के पानी का उपयोगी करती हैं. इसके अलावा अपने फोन को चार्ज करने के लिए वह सोलर बैटरी का उपयोग करती हैं लेकिन खास बात ये है कि वह कभी भी अपने मोबाइल पर टीवी नहीं देखती हैं.