Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
जेवियर नाम का एक व्यक्ति साल 2021 (Time traveller stuck in 2027) में अचानक वायरल हो गया था उसने तब ये दावा किया था कि वो 6 साल आगे यानि भविष्य में पहुंच गया है और अब वो वहां अकेला ही है. कोई दूर-दूर तक वहां नहीं दिख रहा है शख्स ने दावा किया है कि वो टाइम ट्रैवलर है और भविष्य में फंस गया है.समय यात्रा यानी टाइम ट्रैवल (time travel) पॉसिबल है या नहीं, ये तो कोई नहीं जानता पर टाइम ट्रैवल से जुड़े कई दावे लोग करते रहते हैं जो काफी चौंकाने वाले होते हैं. आपने ऐसे कई दावों के बारे में सुना होगा और उनके ऊपर यकीन भी कर लिया होगा. मगर इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलते हैं कि ये दावे सही हैं. साल 2021 में भी एक व्यक्ति ने दावा किया था कि वो 6 साल आगे यानी साल 2027 में फंस (Man stuck in year 2027) गया है और तब से वो उस साल की ऐसी-ऐसी तस्वीरें शेयर कर रहा है जिन्हें देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. न्यूज18 हिन्दी इन दावों के सही होने की पुष्टि नहीं करता है.डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जेवियर नाम का एक व्यक्ति साल 2021 (Time traveller stuck in 2027) में अचानक वायरल हो गया था. उसने तब ये दावा किया था कि वो 6 साल आगे यानी भविष्य में पहुंच गया है और अब वो वहां अकेला है. उसकी दुनिया में दूसरा कोई व्यक्ति नहीं रह रहा है. सबूत के तौर पर उसने कई फोटोज शेयर की है. वो धरती की उन प्रसिद्ध जगहों पर घूमने जाता है जहां अमूमन बहुत भीड़ होती है और वो बड़े टूरिस्ट स्पॉट हैं पर उसकी इन फोटोज में एक भी व्यक्ति नहीं नजर आते जो चौंकाने वाली बात है.भविष्य में अकेले होने का किया दावावो इन फोटोज से यही साबित करना चाहता है कि भविष्य में इंसान गायब हो गए हैं और वो अकेला व्यक्ति है जो वहां रह रहा है. साल 2021 में उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो जगहें नजर आ रही हैं. टिकटॉक पर उसकी काफी फैन फॉलोइंग है. कभी वो रोम के कोलोसियम में तो कभी माराकेश के एयरपोर्ट में वो नजर आता है. यही नहीं कुछ वीडियोज में वो लंदन की सड़कों पर टहलते दिख रहा है पर उस वक्त वहां कोई भी नहीं है.लोगों ने उसके दावे पर उठाए सवालहाल ही में उसने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उसने लोगों से पूछा कि वो लंदन छोड़कर जा रहा है और वो बताएं कि अगली जगह उसे कहां जाना चाहिए? एक ने कहा कि उसे सोकोत्रा आइलैंड के गार्डेन ऑफ ईडन जाना चाहिए. वहीं कई लोगों ने अन्य सुझाव भी दिए पर कई लोगों के काफी तर्क की बातें भी उससे पूछीं. एक ने पूछा कि अगर वो अकेला है तो फिर दुनिया में बिजली कैसे आ रही है जब कोई उसे कंट्रोल करने के लिए नहीं है. एक ने कहा कि उसे ये वीडियोज लाइव ऑप्शन के साथ शूट कर के डालने चाहिए. शख्स की बातों पर इस वजह से भी सवाल खड़े होते हैं क्योंकि उसका दावा है कि वो 2027 में तब फंसा था जब हमारी दुनिया में 2021 का साल चल रहा था. तो इस लिहाज से आज यानी 2023 में उसका साल भी बढ़कर 2029 हो जाना चाहिए था.