Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
गुलाम हैदर ने कहा है कि अब उसको बच्चों को वापस मिलने की उम्मीद काफी बढ़ गई है। गुलाम ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि अब तक वह बच्चों के लिए खून के आंसू रोता रहा है लेकिन अब इसका बदला लिए जाने का वक्त आ गया है। गुलाम ने सीमा हैदर को लीगल नोटिस भेजे जाने के बाद ये बात कही है। गुलाम ने कहा कि उनके वकील मोमिन मलिक ने सीमा हैदर सचिन और एपी मलिक को लीगल नोटिस भेज दिया है। जिसमें वह पूरी तरह से फंस गए हैं और अब उनके बच्चों को वापस भेजना पड़ेगा। नोटिस में भारतीय 5 करोड़ रुपए (पाकिस्तान के करीब 15 करोड़ रुपए) की मांग की गई है। इसका जवाब सीमा को 30 दिन में देना है। गुलाम ने मोमिन मलिक को शुक्रिया भी कहा है।