Loading...

 

Posted - Mar 6, 2024

सीमा हैदर से अब खून के आंसुओं का बदला लिया जाएगा... 5 करोड़ के नोटिस के बाद बदले पाकिस्‍तानी गुलाम हैदर के सुर

गुलाम हैदर ने कहा है कि अब उसको बच्चों को वापस मिलने की उम्मीद काफी बढ़ गई है। गुलाम ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि अब तक वह बच्चों के लिए खून के आंसू रोता रहा है लेकिन अब इसका बदला लिए जाने का वक्त आ गया है। गुलाम ने सीमा हैदर को लीगल नोटिस भेजे जाने के बाद ये बात कही है। गुलाम ने कहा कि उनके वकील मोमिन मलिक ने सीमा हैदर सचिन और एपी मलिक को लीगल नोटिस भेज दिया है। जिसमें वह पूरी तरह से फंस गए हैं और अब उनके बच्चों को वापस भेजना पड़ेगा। नोटिस में भारतीय 5 करोड़ रुपए (पाकिस्तान के करीब 15 करोड़ रुपए) की मांग की गई है। इसका जवाब सीमा को 30 दिन में देना है। गुलाम ने मोमिन मलिक को शुक्रिया भी कहा है।