Loading...

 

Posted - Mar 9, 2024

हमारा कोई मुकाबला नहीं पीएम मोदी ने कश्मीर के लिए खोला खजाना तो भड़के POK के लोग पाकिस्तान को लगाई लताड़

 पीएम मोदी ने गुरुवार को जम्मू और कश्मीर का दौरा किया। 2019 के बाद से यह उनका पहला दौरा था। यहां उन्होंने कई प्रोजेक्ट का अनावरण किया। वहीं दूसरी ओर अगर पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर की बात करें तो वहां प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों ने कहा कि दोनों कश्मीर का कोई मुकाबला नहीं है।पाकिस्तान के रियल एंटरटेनमेंट टीवी के सुहैब चौधरी ने पीओके के लोगों से बात की। यहां लोगों ने कहा कि सरकार ने कई लोगों को नौकरियों से निकाल दिया है। यह भी दिखाया गया कि पीओके में इसे लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। एक शख्स ने सरकार को कोसते हुए कहा कि गांवों तक 5 रुपए का भी विकास कार्य नहीं पहुंचा है। इसके साथ ही कहा कि आटा महंगा होता जा रहा है और घरों में बिजली नहीं आ रही। वहीं जब सुहैब ने जम्मू कश्मीर और पीओके की तुलना की तो लोगों ने कहा कि हम बहुत पीछे हैं।