Loading...

 

Posted - Mar 9, 2024

हो ही नहीं सकता, प्रूफ दो कोलकाता में अंडरवाटर मेट्रो देख पाकिस्तानी हैरान भारत की तरक्की से बौखलाए

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया। अंडरवॉटर मेट्रो ट्रेन 16.6 किमी लंबी है। हावड़ा मैदान से फूलबाग तक 10.8 किमी अंडरग्राउंड है जिसमें हुगली नदी के नीचे सुरंग भी शामिल है। मेट्रो 520 मीटर चौड़ी नदी की दूरी को केवल 45 सेकंड में तय करती है। भारत की इस ट्रेन को देख कर पाकिस्तानी हैरान है। वह इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान साथ आजाद हुए। लेकिन आज इंडिया कितना आगे निकल गया है।भारत में पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन कोलकाता में शुरू हो गई है। इस मेट्रो ट्रेन को देख अब पाकिस्तानी लोग हैरान हैं। पाकिस्तान के लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि भारत में ऐसी ट्रेन चल रही है। वहीं कई पाकिस्तानियों ने अपने नेताओं को कोसा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हर तरफ करप्शन होता है।पाकिस्तान की यूट्यूबर सना अमजद ने इस बारे में लोगों की राय ली