Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक को धमकी मिलने के बाद जेल व वरिष्ठ जेल अधीक्षक के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस का फ्लैग मार्च व सख्ती से बंदी परेशान हैं।पेशी पर अदालत आए बंदियों ने बताया कि जेल में सुबह शाम पुलिस का फ्लैग मार्च हो रहा है। बंदियों को बैरिक से कहीं जाने नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि एक बंदी को दूसरे बंदी से बात करने की भी इजाजत नहीं है। दिन भर अधिकारियों व पुलिस की आवाजाही से बंदियों में खौफ है।एक बंदी ने कहा कि मुख्तार को जेल में खाने में जहर देने के आरोप से कई बड़े बंदी खाना खाने से परहेज कर रहे हैं