Loading...

 

Posted - Feb 25, 2025

Five Bangladeshi Arrested: अफरोजा ने 700 दिन में 950 सिम बदले, कबाड़ी बनकर रह रहे थे…कई जिलों में कर चुके ठगी

उन्नाव जिले में विदेशी मुद्रा का लालच देकर बड़े व्यापारियों को झांसा देकर ठगने वाला बांग्लादेशी गिरोह बेहद शातिर निकला। पुलिस के अनुसार, फोन पर बातचीत रिकार्ड न हो सके इसलिए आईएमओ एप का प्रयोग करते थे। अफरोजा नाम की महिला ने 700 दिन में 950 सिम बदले। यह सभी सिम फर्जी पहचान पत्र की मदद से लिए गए।पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि आरोपी अफरोजा जिस सिम का एक बार प्रयोग कर लेती थी, उसे दूसरे से बात करने में प्रयोग नहीं करती थी। आरोपी अब्दुल जलील के पास मिले दो आधार कार्डों में एक मथुरा का है। वोटर कार्ड दिल्ली का मिला है। दिल्ली से उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी है। हामीदा के पास अलोमनगर बांग्लादेश का पहचान पत्र मिला है।