Loading...

 

Posted - Jan 30, 2025

Fugitives: इंटरपोल के रेड नोटिस से 20 साल बाद पकड़े गए दो भगोड़े, करोड़ों रुपये की हेराफेरी के हैं आरोपी

बीते करीब दो दशकों से फरार दो भगोड़ों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को इंटरपोल को रेड नोटिस के बाद थाईलैंड और अमेरिका से निर्वासित किया गया था और एयरपोर्ट पहुंचते ही दोनों को पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार भगोड़ों में जनार्दन सुंदरम और वीरेंद्रभाई मणिभाई पटेल का नाम शामिल हैं। सीबीआई की मांग पर इंटरपोल ने दोनों के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया था।जनार्दन सुंदरम पर पोंजी स्कीम के जरिए निवेशकों के 87 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है।