Loading...

 

Posted - Nov 25, 2024

Loan Scam: सावधान! आपके साथ भी हो सकती है ठगी, लोन के नाम पर गायब 11 करोड़, लूटने के बाद कंपनी फरार

जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले की महिलाएं करोड़ों रुपए की ठगी का शिकार हुई हैं. फ्लोरा फाउंडेशन मैक्स कंपनी में काम करने वाले लोगों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और जीवकोपार्जन को बेहतर बनाने का सपना दिखाकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर ली है. ठगी की शिकार हुई महिलाएं जांजगीर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कंपनी के नाम शिकायत देकर न्याय की गुहार लगा रही हैं.एजेंट और संचालक फरारमहिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का सपना दिखाकर उनके साथ ठगी हो गई है. पैसे लूटने वाली कंपनी  को बंद कर इसके एजेंट और संचालक फरार हो गए हैं. फ्लोरा फाउंडेशन मैक्स कंपनी के एजेंटों और संचालक ने यह ठगी की है. महिलाओं के नाम से करोड़ों रुपए लोन की राशि निकाली गई, जिसके बाद अपनी कंपनी के खाते में जमा करा लिया गया.फर्जी कंपनी में 10-11 करोड़ कराया जमा