Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
दिल्ली की सड़कों पर महिलाओं का एक गैंग सक्रिय है। इस गैंग की महिलाएं वाहन चालकों से मदद मांगने के बहाने उन्हें रोकती है और फिर उनके गहनों पर हाथ साफ कर देती हैं। दिल्ली में ऐसी दो वारदात सामने आने के बाद पुलिस टीम सतर्क हो गई है और महिलाओं की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि निजी काम करने वाले अभिलाष कुमार 1 अप्रैल की रात को कनॉट प्लेस से सागरपुर स्थित घर जा रहे थे। क्रिबी प्लेस के पास लालबत्ती पर जाम था। दो महिलाएं उनकी बाइक के पास आईं और लिफ्ट मांगने लगी। अभिलाष ने लिफ्ट देने से मना कर दिया। इसी दौरान दूसरी महिला उनकी तरह बढ़ने लगी।