धर्म परिवर्तन केस जमात में जाते थे राहिल मुसीर और अब्दुल्ला फोन से सामने आएगा सच वीडियो कॉल
Posted - Jul 10, 2023
धर्म परिवर्तन केस जमात में जाते थे राहिल मुसीर और अब्दुल्ला फोन से सामने आएगा सच वीडियो कॉल
गाजियाबाद की खोड़ा की युवती का धर्मांतरण कराने वाला मोहम्मद राहिल दिल्ली-एनसीआर की 19 अन्य युवतियों को भी बरगलाने में लगा था। वह उन सभी से अलग-अलग समय पर चैट व ऑनलाइन वीडियो कॉल करता था। पुलिस को उसके फोन से इन युवतियों की जानकारी मिली है।धर्मांतरण मामले में पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों लोग अपने संपर्क वाले लोगों को वेतन का ढाई प्रतिशत मदरसे में दान देने के लिए कहते थे। वह बैंक में पैसे जमा करने, शेयर मार्केट में निवेश या फिर किसी भी पैसे एकत्रित करने से मना करते थे। वह कंपनी से छुट्टी लेकर अलग-अलग जगह जमात में भी जाता था।