Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
आजकल बाइक खरीदना बेहद आसान हो गया है. लोग किश्तों में उसकी कीमत चुका देते हैं. पर बहुत बार लोगों को बाइक चलानी नहीं आती, मगर स्टाइल मारने के लिए रोड पर भारी भरकम गाड़ियां लेकर उतर जाते हैं. ऐसे में जब वो हादसे का शिकार होते हैं तो हैरानी होती है. एक शख्स ने भी ऐसा ही किया. उसने रोड पर दो बाइक (Bike Accident live video) के बीच से कट मारने की कोशिश की. मगर ये नहीं ध्यान दिया कि उसमें से एक बाइक बुलेट थी, जो बेहद मजबूत होती है. उस शख्स के साथ ऐसा हादसा हुआ, कि उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इंस्टाग्राम अकाउंट @motovlogger_akash पर आपको बाइक्स से जुड़े कई रोचक वीडियोज देखने को मिल जाएंगे. पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो वायरल भी हो रहा है और हैरान भी करने वाला है. इस वीडियो में एक शख्स बाइक एक्सिडेंट (Bike accident with bullet viral video) का शिकार हो जाता है. इसमें गलती उसी की लग रही है क्योंकि वो दो बाइक्स के बीच से निकलकर आगे जाने की कोशिश कर रहा है. वो दोनों बाइक्स काफी नजदीक चल रही थीं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स आगे की ओर बढ़ रहा है. उसके सामने दो बाइक चालक हैं. दोनों के बीच ज्यादा जगह नहीं खाली है. फिर भी वो शख्स उसी जगह से बाइक को निकालकर आगे जाना चाह रहा है. दाईं ओर एक शख्स बुलेट लेकर चल रहा है. आप तो ये जानते ही होंगे कि रॉयल एनफील्ड की बुलेट काफी भारी भरकम गाड़ी है. ऐसे में शख्स जब उसके बगल से निकला, तो उसका हैंडल बुलेट वाले व्यक्ति से जा फंसा और वो बुरी तरह रोड पर गिर गया. इस बीच बुलेट वाले शख्स का भी बैलेंस बिगड़ा, मगर बुलेट इतनी भारी गाड़ी है, और शख्स भी अनुभवी चालक था, वो कुछ देर के लिए डिस्बैलेंस हुआ, पर फिर उसने अपना संतुलन संभाल लिया. हालांकि, उसके जूते निकल गए. इधर हादसे वाला व्यक्ति गिरा और फिर उठकर बुलेट वाले को देखने लगा.
आजकल बाइक खरीदना बेहद आसान हो गया है. लोग किश्तों में उसकी कीमत चुका देते हैं. पर बहुत बार लोगों को बाइक चलानी नहीं आती, मगर स्टाइल मारने के लिए रोड पर भारी भरकम गाड़ियां लेकर उतर जाते हैं. ऐसे में जब वो हादसे का शिकार होते हैं तो हैरानी होती है. एक शख्स ने भी ऐसा ही किया. उसने रोड पर दो बाइक (Bike Accident live video) के बीच से कट मारने की कोशिश की. मगर ये नहीं ध्यान दिया कि उसमें से एक बाइक बुलेट थी, जो बेहद मजबूत होती है. उस शख्स के साथ ऐसा हादसा हुआ, कि उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इंस्टाग्राम अकाउंट @motovlogger_akash पर आपको बाइक्स से जुड़े कई रोचक वीडियोज देखने को मिल जाएंगे. पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो वायरल भी हो रहा है और हैरान भी करने वाला है. इस वीडियो में एक शख्स बाइक एक्सिडेंट (Bike accident with bullet viral video) का शिकार हो जाता है. इसमें गलती उसी की लग रही है क्योंकि वो दो बाइक्स के बीच से निकलकर आगे जाने की कोशिश कर रहा है. वो दोनों बाइक्स काफी नजदीक चल रही थीं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स आगे की ओर बढ़ रहा है. उसके सामने दो बाइक चालक हैं. दोनों के बीच ज्यादा जगह नहीं खाली है. फिर भी वो शख्स उसी जगह से बाइक को निकालकर आगे जाना चाह रहा है. दाईं ओर एक शख्स बुलेट लेकर चल रहा है. आप तो ये जानते ही होंगे कि रॉयल एनफील्ड की बुलेट काफी भारी भरकम गाड़ी है. ऐसे में शख्स जब उसके बगल से निकला, तो उसका हैंडल बुलेट वाले व्यक्ति से जा फंसा और वो बुरी तरह रोड पर गिर गया. इस बीच बुलेट वाले शख्स का भी बैलेंस बिगड़ा, मगर बुलेट इतनी भारी गाड़ी है, और शख्स भी अनुभवी चालक था, वो कुछ देर के लिए डिस्बैलेंस हुआ, पर फिर उसने अपना संतुलन संभाल लिया. हालांकि, उसके जूते निकल गए. इधर हादसे वाला व्यक्ति गिरा और फिर उठकर बुलेट वाले को देखने लगा.