Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 252 रन बनाए, लेकिन बारिश की वजह से श्रीलंका को 252 रन का ही रिवाइज्ड टारगेट दिया गया, जिसे टीम ने हासिल कर लिया।आखिरी 2 गेंद पर श्रीलंका को 6 रन की जरूरत थी। चरिथ असालंका ने अगली गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर टीम को जीत दिला दी। आज भारत-बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इसके नतीजों का फाइनल पर कोई असर नहीं होगा श्रीलंका ने 11वीं बार एशिया कप फाइनल में जगह बनाई है। टीम 6 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है। वहीं भारत ने 7 खिताबों के साथ सबसे अधिक बार एशिया कप जीता है। अब 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में फाइनल खेला जाएगा।