टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान हरभजन ने जीता दिल पाकिस्तानी फैंस भी हुए दीवाने जमकर हो रही तारीफ
Posted - Jun 10, 2023
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान हरभजन ने जीता दिल पाकिस्तानी फैंस भी हुए दीवाने जमकर हो रही तारीफ
हरभजन सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का नतीजा आना बाकी है, लेकिन हरभजन पहले ही सभी का दिल जीत चुके हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2021-23) का फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। तीन दिन का खेल होने के बाद दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में थोड़ा आगे है। इस मैच के विजेता का फैसला पांचवें दिन हो सकता है, लेकिन हरभजन सिंह ने मैच खत्म होने से पहले ही सभी का दिल जीत लिया है। हरभजन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक दिव्यांग फैन के ऑटोग्राफ देते हैं और उसके साथ फोटो खिंचाने के लिए घुटने के बल बैठ जाते हैं। उनकी यह दरियादिली फैंस को बेहद पसंद आ रही है।