Asian Champions Trophy तीन बार के विजेता भारत की जीत से शुरुआत चीन को 7-2 से हराया पाकिस्तान को मिली हार
Posted - Aug 4, 2023
Asian Champions Trophy तीन बार के विजेता भारत की जीत से शुरुआत चीन को 7-2 से हराया पाकिस्तान को मिली हार
मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम पर गुरुवार को गत विजेता कोरिया ने पिछडऩे के बाद जापान को 2-1 से हराया। वहीं मलयेशिया ने तीन बार के विजेता पाकिस्तान को 3-1 से परास्त किया।विश्व नंबर चार और तीन बार के विजेता भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में जीत से शुरुआत की है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह और वरुण कुमार के दो-दो गोल की बदौलत भारतीय टीम ने चीन को 7-2 से पराजित कर दिया। भारतीय टीम मध्यांतर तक 6-2 की बढ़त पर थी लेकिन दूसरे हाफ में चीन की रक्षापंक्ति ने भारतीय हमलों को सफल नहीं होने दिया। भारत ने सात में से छह गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर किए। इससे पहले मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम पर गुरुवार को गत विजेता कोरिया ने पिछडऩे के बाद जापान को 2-1 से हराया। वहीं मलयेशिया ने तीन बार के विजेता पाकिस्तान को 3-1 से परास्त किया।