Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी फाइनल टीम घोषित कर दी है। टीम में बदलाव के लिए आखिरी तारीख 12 फरवरी है और ऐसे में अजीत अगरकर की अगुआई में चयनकर्ताओं ने मंगलवार को टीम का एलान किया। इसमें दो बदलाव किए गए हैं। भारत को जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा। वह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल को भी जगह नहीं दी गई। बुमराह की जगह हर्षित राणा और यशस्वी की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है। हालांकि, न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक एनसीए ने बुमराह को फिट घोषित किया था, लेकिन फिर ऐसी क्या वजह आई, जिसकी वजह से बुमराह को शामिल नहीं किया गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बुमराह को लेकर फाइनल कॉल मुख्य चयनकर्ता अगरकर ने लिया है। उन्होंने इसके लिए कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत भी की थी।