Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बारिश ने खूब परेशान किया। पहले दिन 35 ओवर का खेल होने के बाद अगले दो दिन खेल नहीं हो सका। चौथे दिन फिर से खेल की शुरुआत हुई और बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी को तीन विकेट पर 107 रन से आगे बढ़ाया। हालांकि, चौथे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा कैच लिया, जिसने बल्लेबाज से लेकर अंपायर, फैंस और साथी खिलाड़ियों को हैरान कर दिया। इसका वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।दरअसल, बांग्लादेश की पहली पारी के 50वें ओवर में सिराज गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन ने सिराज को चार्ज करना चाहा और एक आक्रामक शॉट खेला। गेंद हवा में मिड ऑफ पर गई। लिटन ने गेंद पर जोरदार हिट लगाया था और आमतौर पर ऐसे शॉट पर गेंद चौके के लिए जाती है। हालांकि, मिड ऑफ पर तैनात रोहित ने हवा में उछले और एक हाथ से कैच लिया। इसके बाद सिराज, कोहली समेत बाकी खिलाड़ी उन्हें बधाई देने पहुंचे। वहीं, लिटन को तो यकीन नहीं हुआ। वह कुछ सेकंड तक क्रीज पर ही खड़े रहे और रोहित को घूरते रहे। लिटन 13 रन बना सके।