Loading...

 

Posted - Jun 13, 2024

IND vs USA: अर्शदीप टी20 विश्व कप मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय जहांगीर-गौस को भेजा पवेलियन

टी20 विश्व कप 2024 का 25वां मैच भारत और अमेरिका के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया जब पहले गेंदबाजी करने उतरी तो पहला ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को थमाया गया। उन्होंने मैच की पहली गेंद पर विकेट लिया। मैच की पहली ही गेंद पर अर्शदीप ने शयन जहांगीर को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। जहांगीर खाता भी नहीं खोल सके। इसी ओवर में अर्शदीप ने एक और विकेट लिया। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर आंद्रीज गौस (2) को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया।ये दो विकेट लेते ही अर्शदीप ने रिकॉर्ड बनाया। वह टी20 विश्व कप में मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी और ओवरऑल चौथे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मोर्तजा, अफगानिस्तान के शापूर जादरान और नामीबिया के रुबेन ट्रंपलमैन ऐसा कर चुके हैं। ट्रंपलमैन ने टी20 विश्व कप में ऐसा दो बार किया है। वहीं, टी20 विश्व कप 2024 में मैच के पहले ओवर में दो विकेट लेने का रिकॉर्ड तीसरी बार बना है। इससे पहले ट्रंपलमैन ने ओमान के खिलाफ और फजलहक फारूकी ने युगांडा के खिलाफ ऐसा किया था।