Loading...

 

Posted - Jul 29, 2023

IND vs WI ODI Live Streaming: वेस्टइंडीज से सीरीज जीतने उतरेगा भारत जानें कब और कहां देखें दूसरा वनडे

रोहित शर्मा की टीम जब दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के सामने होगी तो उसकी निगाहें वनडे में कैरेबियाई टीम पर बीते 17 वर्षों से चली आ रही श्रेष्ठता बरकरार रखने पर होंगी। भारत अगर दूसरा वनडे जीतता है तो न सिर्फ विंडीज से लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीतेगा बल्कि 2006-07 से इस टीम पर चला आ रहा अपना वर्चस्व भी कायम रख पाएगा।