Loading...

 

Posted - Aug 4, 2023

IND vs WI: तिलक वर्मा का ड्रीम डेब्यू डाइव लगाकर एक हाथ से लिया शानदार कैच भारत के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में भारत को हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 149 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 145 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए इस मैच में दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था। तिलक वर्मा का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हुआ तो वहीं मुकेश कुमार ने टी20 डेब्यू किया। तिलक के लिए यह डेब्यू शानदार रहा और उन्होंने अच्छी फील्डिंग के साथ-साथ अच्छी पारी भी खेली। तिलक के लिए यह मैच ड्रीम डेब्यू जैसा रहा। उन्होंने एक बेहतरीन कैच लिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।