Loading...

 

Posted - Jul 13, 2024

IND vs ZIM: आवेश खान ने कोच गौतम गंभीर की कार्यशैली को लेकर रखी राय, आईपीएल के अनुभव को किया साझा

राहुल द्रविड़ की जगह भारतीय टीम के मुख्य कोच बने गौतम गंभीर यह पद संभालने के लिए तैयार हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे। गंभीर इससे पहले आईपीएल में लखनऊ सुपरजाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर रह चुके हैं। भारत की युवा टीम फिलहाल जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान ने नवनियुक्त कोच के साथ अपने अनुभव को साझा किया है।  जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल आवेश ने कहा कि गंभीर का एकमात्र लक्ष्य हर हाल में जीत दर्ज करना और खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना होता है।