Loading...

 

Posted - May 20, 2024

KKR vs SRH Weather Forecast : आज पहले क्वालिफायर में कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम, क्या बारिश फिर बनेगी खलनायक?

आईपीएल 2024 का सीजन अब प्लेऑफ चरण में पहुंच चुका है और मंगलवार को क्वालिफायर-1 में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। केकेआर ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार तालिका में शीर्ष पर रही है, जबकि हैदराबाज की टीम ने भी ग्रुप चरण में प्रभावी प्रदर्शन किया था। इस सीजन कुल तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं, ऐसे में सभी को यह जानने की दिलचस्पी होगी कि मंगलवार को अहमदाबाद का मौसम कैसा रहेगा। देश के कई हिस्सों में बारिश ने मैच का मजा किरकिरा किया था। मौजूदा सीजन में कुल तीन मैच बारिश में पूरी तरह धुल चुके हैं, जबकि एक मैच में बारिश की वजह से ओवरों में कटौती की जा चुकी है। मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण 16-16 ओवर का कराया गया था, जबकि 13 मई को कोलकाता और गुजरात के बीच मुकाबला रद्द हुआ था, वहीं गुरुवार को हैदराबाद और गुजरात के बीच मुकाबला बारिश से धुल गया था। इतना ही नहीं रविवार को केकेआर और राजस्थान के बीच गुवाहाटी में खेला जाने वाले आईपीएल 2024 का ग्रुप चरण का आखिरी मैच में भी बारिश के कारण नहीं हो सका था।हैदराबाद और केकेआर के बीच मैच में भले ही बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन अगर बारिश ने मैच में खलल डाला और मैच नहीं हो सका तो किस टीम को फायदा मिलेगा? मैच अगर बारिश के कारण कटऑफ टाइम तक शुरू नहीं हो सका और रद्द करना पड़ा तो कोलकाता की टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी। इसका कारण यह है कि तालिका में केकेआर की टीम शीर्ष पर थी और उसे इसका फायदा मिलेगा, जबकि इस स्थिति में हैदराबाद की टीम को क्वालिफायर-2 के लिए चेन्नई की यात्रा करनी पड़ेगी।