Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
आज भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम आज दो विकेट पर 207 रन से आगे खेल रही है। यह मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है।आज लगातार दो ओवर में इंग्लैंड ने दो विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लिश पारी के 40वें ओवर में बुमराह ने जो रूट को आउट किया था। 41वें ओवर में कुलदीप यादव ने जॉनी बेयरस्टो को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। रूट 18 रन बना सके, जबकि बेयरस्टो खाता भी नहीं खोल पाए। दोनों ही खिलाड़ियों का इस सीरीज में खराब फॉर्म जारी है। फिलहाल बेन डकेट और कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं। इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 225 रन है।260 के स्कोर पर इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा। कुलदीप यादव की फिरकी का जादू चल रहा है। उन्होंने बेन डकेट को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। डकेट ने 151 गेंद में 153 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 23 चौके और दो छक्के लगाए। फिलहाल बेन स्टोक्स और बेन फोक्स क्रीज पर हैं।बेन डकेट के 150 रन पूरे हो चुके हैं। वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। एक छोर से उन्होंने विकेट नहीं गिरने दिया है। फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 244 रन है। फिलहाल बेन स्टोक्स छह रन और बेन डकेट 151 रन बनाकर क्रीज पर हैं।