Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। भारत को अपने दल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इस बीच ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके सुमित नागल को एटीपी टेनिस एकल रैंकिंग में फायदा हुआ है। सोमवार को जारी की गई एटीपी रैंकिंग में नागल करियर के सर्वश्रेष्ठ 68वें स्थान पर पहुंच गए। उन्हें पांच स्थान का फायदान हुआ। इस तरह नागल दुनिया के 71वें नंबर के पूर्व खिलाड़ी शशि मेनन को पीछे छोड़कर 1973 से सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए। विजय अमृतराज (1980 में 18वें स्थान पर), रमेश कृष्णन (1985 में 23वें स्थान पर) और सोमदेव देववर्मन (2011 में 62वें स्थान पर) एटीपी सर्किट पर नागल से बेहतर रैंकिंग हासिल कर चुके हैं।पिछले कुछ समय में प्रभावी नतीजों की बदौलत नागल की रैंकिंग में सुधार हुआ है और साथ ही वह पेरिस ओलंपिक के एकल वर्ग में क्वालिफाई करने में भी सफल रहे। नागल ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कजाखस्तान के 31वें वरीय एलेक्जेंडर बुबलिक के खिलाफ जीत के साथ की थी। उन्होंने फ्रेंच ओपन और विंबलडन में भी भाग लिया था।नागल ने जून में जर्मनी में हीलब्रॉन नेकरकप 2024 चैलेंजर स्पर्धा और फरवरी में चेन्नई ओपन में पुरुष एकल का खिताब जीता। वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले भारतीय एकल खिलाड़ी नागल ने 2023 से चार एटीपी चैलेंजर खिताब जीते हैं और हीलब्रॉन क्ले कोर्ट पर उनका चौथा खिताब था।