Loading...

 

Posted - Jan 27, 2025

Ranji Trophy: रियान पराग फिट घोषित, सातवें दौर में करेंगे वापसी; सौराष्ट्र के खिलाफ संभालेंगे असम की कमान

भारतीय टीम के बल्लेबाज रियान पराग फिट घोषित कर दिए गए हैं और वह रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, 23 वर्षीय रियान राजकोट में 30 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मुकाबले में असम की कमान संभालेंगे। रियान ने आखिरी बार पिछले साल अक्तूबर में हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था। बांग्लादेश सीरीज के बाद रियान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था, जबकि वह इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं बना सके थे। रियान कंधे की चोट से परेशान थे जिस कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। रियान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन रणजी ट्रॉफी में खेलने से उन्हें मैच टाइम मिलेगा जिससे अगर भारत को अगले महीने होने वाले टूर्नामेंट के लिए कवर के तौर पर उनकी जरूरत पड़ी तो रियान उसके लिए तैयार रहें। रियान ने भारत के लिए अबतक 10 सीमित ओवरों के मुकाबले खेले हैं।