Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
रोहित शर्मा ने लंबे अरसे बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की लेकिन उनकी ये वापसी फीकी रही क्योंकि वह सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट लिए। उनको आउट करने के बाद जम्मू एवं कश्मीर के गेंदबाज उमर नजीर मीर ने जश्न नहीं मनाया जिसे देख सभी हैरान थे। दिन का खेल खत्म होने के बाद नजीर ने बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।रोहित जैसे बड़े खिलाड़ी का विकेट मिलना किसी भी युवा गेंदबाज के लिए बड़ी बात है और इसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। खुशी में गेंदबाज का जश्न मनाना लाजमी है लेकिन मीर ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया। रोहित जब पवेलियन लौटे तो मीर चुप-चाप थे।ग्रुप-ए के मैच में मुंबई की टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 41 रन था। रणजी का खिताब सबसे ज्यादा बार जीतने वाली मुंबई का ये हाल मीर की गेंदबाजी के कारण हुआ था। रोहित के अलावा उन्होंने मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और हार्दिक तामोर को पवेलियन भेजा था। हालांकि, रोहित का विकेट मीर के लिए कीमती विकेट था फिर भी उन्होंने जश्न नहीं मनाया।मीर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा अच्छी गेंद अच्छी होती है चाहे सामने कोई भी खिलाड़ी क्यों न हो। आप खिलाड़ी की हैसियत को नहीं देखते हैं, लेकिन रोहित शर्मा का विकेट बड़ा विकेट था। मैं इससे खुश हूं।