Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
नासाउ काउंटी की खुली दरारों वाली खतरनाक पिच मौजूदा टी20 विश्व कप के दौरान चिंता का सबब बन गई है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को स्वीकार किया कि यह पिच अब तक लगातार उस तरह नहीं खेली है जैसी सभी ने उम्मीद की थी। भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबले के बाद पिच को लेकर चिंता जताई गई। भारत ने आयरलैंड को 16 ओवर में सिर्फ 96 रन पर समेटने के बाद आठ विकेट से मैच जीता था। इस मैच में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को चोट लगी थी।इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन इरफान पठान और संजय मांजरेकर समेत कई दिग्गजों ने पिच पर सवाल उठाए थे। यह भी कहा जा रहा था कि विश्व कप शुरू होने से पहले इस मैदान पर कुछ अभ्यास मैच क्यों नहीं खेले गए। अब आईसीसी ने इस पर सफाई पेश की है। आईसीसी ने कहा आईसीसी स्वीकार करता है कि नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक इस्तेमाल की गई पिचों ने लगातार उस तरह बर्ताव नहीं किया जैसा हम सभी चाहते थे। स्थिति में सुधार और बाकी बचे मैचों में सर्वश्रेष्ठ संभव सतह उपलब्ध कराने के लिए मैदानकर्मियों की विश्व स्तरीय टीम कड़ी मेहनत कर रही है।टी20 विश्व कप में न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिचों की काफी आलोचना हो रही है। भारत को इस स्टेडियम में दो मैच और खेलने हैं। इनमें नौ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी शामिल है। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह ताजा पिच है। इस पर घास है, लेकिन बड़ी बड़ी दरारें भी हैं। इस तरह की पिच पर पहले कुछ अभ्यास मैच होने चाहिए थे। यह टी20 की विकेट नहीं है और चारों पिचें ऐसी ही हैं। आयरलैंड के हैरी टेक्टर को जसप्रीत बुमराह की गेंद दस्तानों से होकर हेलमेट पर लगने के कारण कनकशन टेस्ट से गुजरना पड़ा।टी20 विश्व कप 2024 के लिए बनाए गए नासाउ काउंटी स्टेडियम में सभी घास की पिचें हैं। ये सभी ऑस्ट्रेलिया में बनाई गई थीं और फ्लोरिडा भेज दी गई थीं। इसके बाद इन्हें ट्रकों के जरिये न्यूयॉर्क लाया गया। टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले इन ड्रॉप-इन पिचों को स्थापित किया गया था।