Loading...

 

Posted - Aug 9, 2023

कुलदीप सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजचहल का रिकॉर्ड तोड़ा सूर्या सबसे कम पारियों में 100 छक्के जमाने वाले भारतीय बैटर

भारत-वेस्टइंडीज तीसरे टी-20 मुकाबले में कुलदीप और सूर्यकुमार की जोड़ी ने टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिला दी। इस जीत में लेग स्पिनर कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया।सूर्यकुमार ने चार छक्कों से सजी 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली तो कुलदीप ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए।गुयान के प्रोविडेंस स्टेडियम में कुलदीप ने अपना 50वां टी-20 विकेट हासिल किया तो सूर्या ने इस फॉर्मेट में 100वां सिक्स जमाया। कुलदीप सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने तो सूर्या ने भारतीय बैटर्स में सबसे कम पारियों में 100 छक्के पूरे कर लिए।