Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में हुआ, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता था। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार भिड़ेंगी।चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा सपोर्ट करती है, ऐसे में भारत तीन स्पिनर के साथ एक बार फिर खेलता हुआ दिखाई दे सकता है। मोहम्मद शमी के खेलने की उम्मीद काफी कम दिखाई देती है। टीम अर्शदीप सिंह के साथ हार्दिक पंड्या के रूप में दूसरे पेसर के साथ उतरेगी। जरूरत पड़ने पर नीतीश रेड्डी भी पेस ऑप्शन हैं। मैच से पहले अभिषेक शर्मा को चोट लगी है। उनके खेलने की संभावना कम है।मैच डिटेल्सतारीख- 25 जनवरी, 2025वेन्यू- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईसमय- टॉस- 6:30 PM, मैच स्टार्ट- 57:00 PM
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 25 में से 14 मैच जीतेभारत और इंग्लैंड के बीच 25 टी-20 खेले गए। 14 में भारत और 11 में इंग्लैंड को जीत मिली। भारत में दोनों टीमों ने 12 मैच खेले, यहां भी टीम इंडिया आगे है। टीम ने 7 और इंग्लैंड ने 5 मैच जीते हैं।इंग्लैंड ने भारत में इस फॉर्मेट की आखिरी सीरीज 14 साल पहले 2011 में जीती थी। उनके बाद 3 सीरीज खेली गई, जिसमें दो भारत ने जीते और एक ड्रॉ रही।रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टी-20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव टीम के टॉप स्कोरर हैं। सूर्या ने 79 मैचों में 2570 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने 159 मैचों में 4231 रन है। वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली 125 मुकाबलों में 4188 रन बनाए हैं। लेकिन, इन दोनों खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।