Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी मैदान में उतरे नेताओं के नामांकन चल रहे हैं। अब तक दिल्ली में 6048 प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं। चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता प्रचार में जुटे हुए हैं। दिल्ली चुनाव से जुड़े अपडेट केजरीवाल को नामांकन दाखिल करने का अधिकार नहीं: अलका लांबानए कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर कांग्रेस नेता और कालकाजी सीट से उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि हम सभी इस मुख्यालय का इंतजार कर रहे थे। मुझे विश्वास है कि यह कार्यालय भविष्य में देश के लिए ऐतिहासिक होगा। वहीं उन्होंने कथित शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर मुकदमा चलाने की मंजूरी के मामले पर कहा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। मुझे लगता है कि उन्हें अपना नामांकन दाखिल करने का भी अधिकार नहीं है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। अगर उनमें नैतिकता है, तो उन्हें अपना नामांकन दाखिल नहीं करना चाहिए। नए मुख्यालय से नई ऊर्जा का संचार होगा: राजीव शुक्लादिल्ली में कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन से पहले राजीव शुक्ला ने कहा कि नए मुख्यालय से नई ऊर्जा का संचार होगा। पार्टी फिर से मजबूत होगी। आगे कहा कि मनमोहन सिंह के परिवार या किसी और को भी नए मुख्यालय का नाम इंदिरा भवन रखने पर कोई आपत्ति नहीं है।नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने नामांकन दाखिल करने से पहले वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं नामांकन दाखिल करने से पहले आशीर्वाद लेने आया हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं नई दिल्ली विधानसभा के लोगों के लिए काम कर पाऊंगा। मुकदमा चलाने की मंजूरी मामले पर भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने कितना बड़ा पाप किया है। जब पूरी दुनिया में कोविड फैल रहा था, लोग मर रहे थे, उस समय वह शराब नीति बना रहे थे। जब लोग दवाइयां मांग रहे थे, घर मांग रहे थे, तो वह अपना शीश महल बना रहे थे। जिस व्यक्ति को दिल्ली की जनता ने चुना, वह अपना शीश महल बना रहा था, लेकिन लोगों को दवाइयां नहीं दे रहा था।मुकदमा चलाने की मंजूरी पर आप की प्रतिक्रियाकथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर मुकदमा चलाने की मंजूरी पर आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहला ऐसा मामला होगा जिसमें आपने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को जेल में डाला। दोनों को ट्रायल कोर्ट और यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत मिल गई है। दो साल बाद, आपने मुकदमा चलाने की मंजूरी दी और यह तब है जब चुनाव नजदीक हैं। उनका वही पुराना तरीका है झूठे मामले दर्ज करना, आम आदमी पार्टी के नेताओं को बदनाम करना। लेकिन अब जनता सब समझ चुकी हैसंदीप दीक्षित ने आप पर कसा तंज, बोले- कौन है आप का सीएम