Loading...

 

Posted - Jan 18, 2025

Delhi Election: दिल्ली चुनाव में सीएम नीतीश करेंगे प्रचार, JDU के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में यह दिग्गज शामिल

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के प्रचार में किसी तरह की कोई कमी न हो, इसके लिए सभी राजनीतिक दल पूरा जोर आजमाइश कर रही है। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी भी दिल्ली में चुनाव लड़ने जा रही है। एक ही सीट पर चुनाव लड़ने जा रहे जनता दल यूनाईटेड ने अपना उम्मीदवार भी उतार दिया है। इन्हें जिताने के लिए प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए जदयू की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है।जदयू ने सीएम नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, रामनाथ ठाकुर, वरीय नेता केसी त्यागी, मंत्री लेशी सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, पूर्व मंत्री श्याम रजक, गुलाम रसूल बलियावी, जमा खान, आरपी मंडल, भारती मेहता, दयानंद राय, संजय कुमार और चंद्रेश्वर चंद्रवंशी को स्टार प्रचार बनाया है। जदयू की ओर से एमएलसी और महासचिव अफाक अहमद खान ने इस लिस्ट को जारी किया है।दिल्ली विधानसभा चुनाव में शैलेंद्र कुमार सिंह को एनडीए गठबंधन ने दिल्ली के बुरारे विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। शैलेंद्र कुमार सिंह पटना जिला अंतर्गत मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के परसा के कुरथौल के रहने वाले हैं।