Loading...

 

Posted - Feb 13, 2025

Dilli Sarkar : दिल्ली में सीएम चेहरे से बड़ा सियासी संदेश देने की तैयारी, शपथ ग्रहण में होगा शक्ति प्रदर्शन

भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी में नई सरकार के गठन की रूपरेखा तैयार कर ली है। कई दौर की बैठकों और चुनिंदा विधायकों से मुलाकात के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंगलवार देर रात दूसरी बार मैराथन बैठक की। इस बैठक में सरकार के गठन के अलावा शपथ ग्रहण समारोह पर भी चर्चा हुई। सीएम का चेहरा तय करने के साथ बड़ा राजनीतिक संदेश देने की तैयारी है। साथ ही, हरियाणा की तर्ज पर शपथ ग्रहण समारोह में राजग का शक्ति प्रदर्शन भी होगा। शपथ ग्रहण के साथ ही नई सरकार दिल्ली को प्रदूषण और गंदगीमुक्त बनाने के साथ विकसित दिल्ली का रोडमैप भी प्रस्तुत करेगी। नई सरकार की पहली प्राथमिकता यमुना को गंगा की तर्ज पर स्वच्छ बनाने की होगी।