Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
प्रदेश के कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल 24 सितंबर मंगलवार को अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। सैनी मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव बहबलपुर में भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, केजरीवाल शाम को हिसार पहुंचेंगे। इसके अलावा 26 सितंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा हिसार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने आएंगी।कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी की विधानसभा चुनाव में टिकट घोषित होने के बाद यह पहली रैली है। सीएम हर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करेंगे। हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली 28 सितंबर को प्रस्तावित है, जिसके लिए पदाधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। रैली संयोजक कुलदीप बिश्नोई ने टीमों का गठन किया है।हिसार विधानसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार संजय सातरोडिया के चुनाव प्रचार में मंगलवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल जनता को संबोधित करेंगे।