Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय राजधानी के करियप्पा परेड मैदान में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे। इस साल गणतंत्र दिवस शिविर में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कुल 2,361 कैडेट ने भाग लिया, जिनमें 917 छात्राएं शामिल थीं। छात्रा कैडेट की यह अब तक की सबसे अधिक भागीदारी थी। पीएम रैली में एनसीसी कैडेट की भागीदारी महीने भर आयोजित होने वाले एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 के सफल समापन का प्रतीक होगी। इस साल की एनसीसी पीएम रैली का विषय युवा शक्ति, विकसित भारत है।बताया गया कि इस अवसर पर 800 से अधिक कैडेट द्वारा राष्ट्र निर्माण के प्रति एनसीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 18 मित्र देशों के 144 युवा कैडेट की भागीदारी इस वर्ष की रैली में उत्साह बढ़ाएगी। देशभर से मेरा युवा भारत, शिक्षा मंत्रालय और जनजातीय मामलों के 650 से अधिक स्वयंसेवक भी विशेष अतिथि के रूप में एनसीसी पीएम रैली में शामिल होंगे।इससे पहले बीते दिन कई पड़ोसी देशों के नेताओं ने 76वें गणतंत्र दिवस पर बधाई दी।